Thursday , November 28 2024
Breaking News

Teach Tips: इस तरह Smartphone से करें फालतू App को uninstall, बढ़ जाएगी बैटरी और फोन की लाइफ

Teach tips: digi desk/BHN/आज के समय में Smartphone का इस्तेमाल हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति करता है। अब यह मानव जीवन का एक हिस्सा सा बन गया है। इसकी मदद से हम घर बैठे कई चीजें जैसे शाॅपिंग, बिल-पे, टिकट, बैंक से जुड़ा काम आदि कई कामों को हम Smartphone की मदद से आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में फोन का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हुए हम इस बात से अंजान हो जाते हैं कि आपके फोन में कुछ ऐसे एप्प भी इंस्टाल हो गए हैं, जो किसी काम के नहीं रहते। लेकिन ये एप्प फोन की स्पेस खाते रहते हैं, जिससे आगे चलकर हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है। जी हां फोन में स्पेस की कमी और रैम पर पड़ने वाले प्रेशर की वजह से आपका फोन स्लो होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि अनचाहे एप्प को जल्द से अपने फोन से uninstall करें।

हर स्मार्टफोन में कुछ एप्प ऐसे होते हैं, जो हमारे किसी काम के नहीं रहते, वहीं कुछ एप्प तो हमारी बिना अनुमति के ही इंस्टाल हो जाते हैं। वहीं कुछ एप्प ऐसे भी होते हैं जो हमारे फोन से uninstall भी नहीं होते हैं, जो धीरे-धीरे हमारे फोन की स्पेस को कम करते रहते हैं, जिससे आगे चलकर हमारा फोन हैंग होने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फालतू एप्प को uninstall करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने फोन की लाइफ लंबी करने के साथ-साथ उसकी बैटरी की क्षमता भी बढ़ा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि मोबाइल से अनचाहे एप्प को कैसे uninstall करें?

  • फोन की लाइफ बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप कम इस्तेमाल होने वाले और Game App को हटा दें।
  • आप अपने स्मार्टफोन में सिर्फ वही App रहने दें जिनकी जरूरत आपको आए दिन पड़ती रहती है।
  • google play, google setting, android system जैसे एप्प को गलती से भी न हटाएं क्योंकि इसे हटाने देने से आपको फोन बदं हो जाएगा।
  • अपने फोन में superuser app को डाउनलोट कर लें और फिर इसे ओपन करें।
  • इस एप्प मे आपको ऊपर सेंटर में एक डीलीट का ऑप्शन दिखाई देगा अब उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको सिस्टम एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको मोबाइल की सभी सिस्टम एप्प दिखने लगेगी।
  • इस लिस्ट में जो एप्प डिलीट करना है उसे डिलीट कर दें।
  • डिलीट आईकोन पर क्लिक करने के बाद आपको एक warning दिखाई देगी।
  • removing system apps may Cause system instability and other problems इसके बाद आपको YES पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप अपने फोन से सारे फालतू के एप्प हटा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *