Thursday , November 28 2024
Breaking News

OnePlus Nord 2 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन, ओपन सेल की तारीख सहित अन्य डिटेल्स

OnePlus Nord 2 5G: digi desk/BHN/चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने भारत में Nord 2 5G को लॉन्च कर दिया है। नोर्ड 2 एक गैर-क्वालकॉम चिपसेट को स्पोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है। वनप्लस नोर्ड 2 मोबाइल के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन दो और वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है। वनप्लस नोर्ड 2 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज 29,999 रुपए और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज 34,99 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंशन चिपसेट के साथ आता है। जो कि Realme X7 Max Oppo और Reno6 Pro स्मार्टफोन्स में भी आता है।

चीनी तकनीक स्मार्टफोन की ओपन सेल 28 जुलाई से शुरू होगी। वह मोबाइल की अर्ली एक्सेस 26 जुलाई से शुरू होगी। फोन को ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स तीन कलर में बेचा जाएगा। बता दें वनप्लस 2 की बिक्री 28 जुलाई से अमेजन और ऑफिशियल वनप्लस स्टोर्स के माध्यम से शुरू होगी। वनप्लस स्टोर पर रेड क्लब के सदस्यों के लिए और अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 26 जुलाई से अर्ली एक्सेस शुरू हो जाएगा।

OnePlus Nord 2 5G की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो फुल एचडी प्लस है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 AI चिपसेट है। कंपनी का कहना है कि ये ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्रंट पर अच्छा कार्य करेगा। वनप्लस नोर्ड 2 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Sony IMX766 का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह 65W का फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में Android 11 बेस्ड Oxygen OS 11.3 दिया गया है। वनप्लस नोर्ड 2 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *