Anti corruption bureau caught to doctor nk. agrawal: digi desk/BHN/रायपुर/एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रायपुर में दो बड़ी कार्रवाई की है। लोकशिक्षण संचनालय, रायपुर संभाग के सहायक संचालक डॉ. एनके अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी की टीम ने उनके दफ्तर में ट्रैप किया। एसीबी की टीम उनको अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. एनके अग्रवाल की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी, जिसके बाद उन्हें लगातार एसीबी की टीम ट्रैप कर रही थी। शुक्रवार दोपहर रायपुर स्थित उनके दफ्तर से टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है। हालांकि, अभी इसकी जानकारी आनी बाकी है कि उन्हें कितनी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
वहीं दूसरी तरफ बिलाईगढ़ शिक्षा विभाग का लेखापाल रथलाल बंजारे को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एक शिक्षक की जीपीएफ पेंशन निकालने के एवज में टीचर के पुत्र से 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने दोनों अधिकारियों को किया गिरफ्तार कर लिया है।