Thursday , November 28 2024
Breaking News

ICSE, ISC board results: शनिवार को 3 बजे घोषित होंगे आईसीएसई,आईएससी बोर्ड के परिणाम, cisce.org and results.cisce.org पर चेक करें रिजल्ट

 ICSE, ISC board results 2021: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ काउंसिल फॉर आईसीएसई और आईएससी (सीआईएससीई) आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परिणाम शनिवार, 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि ICSE, ISC board में इस साल 3 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और आईसीएसई, आईएससी परिणाम की ये सभी छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं। ICSE, ISC board results 2021 आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी किए जाएंगे।

ऐसे किया गया अंकों का मूल्यांकन

ICSE, ISC board ने परीक्षार्थियों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया है। प्रोजेक्ट वर्क और लैब वर्क के लिए आंतरिक मूल्यांकन अंक यथावत माने जाएंगे। परीक्षा देने वालों को इस बारे में निश्चिंत रहना चाहिए कि क्योंकि CISCE देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 31 जुलाई, 2021 से पहले ICSE, ISC परिणाम 2021 जारी करेगा।

CISCE ICSE ISC रिजल्ट 2021: परीक्षार्थी ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • – सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
  • – रिजल्ट 2021′ के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • – ID नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड सहित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • – सभी सही जानकारी दर्ज करते ही परीक्षार्थीा का रिजल्ट सामने आ जाएगा।
  • – परीक्षार्थी यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

कोरोना महामारी के कारण रद्द हुई थी परीक्षाएं

गौरतलब है कि देश को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के काण आईसीएसई और आईएससी परिषद ने सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और आंतरिक मूल्यांकन पद्धति पर अब रिजल्ट तैयार किया है। जून में ही परिषद ने घोषणा कर दी थी कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *