शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के गोड़ारू गांव में रहने वाली एक महिला ने 10 दिन पहले खुद को आग से जला कर खुदकुशी करने का प्रयास किया था इस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इसकी 2 दिन पहले मौत हो गई है। गोहपारू थाना क्षेत्र के प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने बताया है कि रामवती केवट ने 10 दिन पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने शरीर में आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी इस को बचाने में पति ओंकार केवट के भी हाथ झुलस गए थे महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी 2 दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपित ओंकार केवट के खिलाफ महिला को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है और धारा 306 के तहत कायमी की गई है थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला पति द्वारा मारपीट से बहुत परेशान हो चुकी थी। आए दिन पति शराब पीकर उससे मारपीट करने लगता था। वह इतनी तंग आ गई थी कि खुद को आग लगा ली।