सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 जुलाई तक 239 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 449.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 493.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 137.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 263 मि.मी., रामपुर बघेलान में 232 मि.मी., नागौद में 180 मि.मी., जसो (नागौद) में 115.6 मि.मी., उचेहरा में 236 मि.मी., मैहर में 130 मि.मी., अमरपाटन में 177 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 216.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 326.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिये संभागीय अधिकारी नियुक्त
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक प्रदेश के समस्त संभाग/जिलों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य के लिये आयोग द्वारा रीवा संभाग के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री कृष्ण मोहन गौतम को संभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री ललित सिंह सिकरवार के मोबाइल नम्बर 9009257044 एवं ई-मेल आईडी vigoffpsc@mp.gov.in पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जायेगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिये जायेंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।