Sunday , September 29 2024
Breaking News

Corona update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटों में आए 42 हजार नए केस, एक दिन पहले थे 30 हजार

Corona virus update: digi desk/BHN/ देश में कोरोना के आंकड़ों में उछाल आ गया है और बीते 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले 30 हजार नए मामले मिले थे। सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र की तरफ से पिछले दिनों हुई मौतों को जोड़ने से पिछले एक दिन में मृतकों की संख्या 3,998 हो गई है, इसमें महाराष्ट्र में 3,656 और केरल में 104 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र 14वीं बार कोरोना के आंकड़ों को जोड़ने का सिलसिला शुरू किया है। दैनिक आंकड़ों के बढ़ने से सक्रिय में भी एक हजार से ज्यादा की वृद्धि हुई है और एक्टिव केस कुल मामलों का 1.30 फीसद हो गए हैं। मरीजों के उबरने की दर में भी मामूली गिरावट रिकार्ड की गई है। मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की तरफ से अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 43.25 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। इसमें से इनके पास अभी 2.88 करोड़ डोज बची हैं और जल्द ही 53,38,210 डोज और मिल जाएंगी।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

  • भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • 24 घंटे में नए मामले 42,015
  • कुल सक्रिय मामले 4,07,170
  • 24 घंटे में टीकाकरण 34.18 लाख
  • कुल टीकाकरण 41.54 करोड़

बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 42,015

कुल मामले 3,12,16,337

सक्रिय मामले 4,07,170

मौतें (24 घंटे में) 3,998 (इसमें महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुईं 3509 मौतें शामिल हैं)

कुल मौतें 4,18,480

  • ठीक होने की दर 97.36 फीसद
  • मृत्यु दर 1.34 फीसद
  • पाजिटिविटी दर 2.27 फीसद
  • सा. पाजिटिविटी दर 2.09 फीसद
  • जांचें (मंगलवार) 18,52,140

कुल जांचें (मंगलवार)4,91,93,273

बुधवार शाम छह बजे तक किस राज्य में कितने टीके

  • उत्तर प्रदेश 4.13 लाख
  • राजस्थान 2.91 लाख
  • पंजाब 1.76 लाख
  • महाराष्ट्र 0.98 लाख
  • झारखंड 0.76 लाख
  • दिल्ली 0.61 लाख
  • छत्तीसगढ़ 0.35 लाख
  • उत्तराखंड 0.28 लाख
  • हरियाणा 0.24 लाख
  • बिहार 0.13 लाख
  • जम्मू-कश्मीर 0.08 लाख

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *