रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिंगरौली जिले के मोरवा का दसवीं का छात्र इंटरनेट मीडिया में खुद लड़की बनकर लोगों को प्रतिबंधित एप के जरिए शिकार बनाता था। नाबालिग पहले महिला बनकर लोगों से एप के जरिए मित्रता करता था, फिर उन्हें जाल में फंसा कर न्यूड वीडियो बना लेता और ब्लैकमेल करता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने नाबालिग हैकर को पकड़ लिया है।
21 वर्षीय युवक ने पुलिस से की थी शिकायत
सिंगरौली जिले के मोरवा निवासी 21 वर्षीय युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक लड़की उसका न्यूड वाटसएप वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल कर रही है। लगातार रुपयों की मांग से वह तंग आ चुका है। उसने यह भी बताया कि उसके पड़ोस का ही एक कंप्यूटर जानकार लड़का सॉफ्टवेयर से वीडियो को वायरल होने से रोक लेता था, लेकिन वह भी अब रोक नहीं पा रहा है। पुलिस को जांच में पता चला कि कंप्यूटर जानकार लड़का ही लोगों के मोबाइल हैक कर व महिला बनकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने तकनीकी कलाकारी से अपनी लोकेशन यूएई में दिखाकर भारत में प्रतिबंधित एक एप को यहीं बैठे-बैठे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया था।
इसकी मदद से उसने प्रियंका के नाम एक वाट्सएप आइडी बनाई। इस फेक आइडी के जरिए उसने कई लोगों को वाट्सएप कॉल किए और अपने जाल में फंसाकर उनके न्यूड वीडियो बनाकर उनसे रुपयों की मांग की। नहीं देने पर वह उनके वीडियो स्वजन को भेजने की धमकी देता था। इससे डरकर कुछ लोगों ने उसे रुपये भी दिए। हैकर पीड़ितों का नंबर उनके जी-मेल हैक करके निकालता था।