Thursday , January 16 2025
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 186.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 जुलाई 2021 तक 186.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 334.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 351.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 134.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 176 मि.मी., रामपुर बघेलान में 171 मि.मी., नागौद में 135 मि.मी., जसो (नागौद) में 100.4 मि.मी., उचेहरा में 213 मि.मी., मैहर में 115.1 मि.मी., अमरपाटन में 146 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 173.5 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 312.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2022-23 का लाभ लेने हेतु मछुआरों, मछली किसानों, युवाओं, महिला उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदनकर्ता 15 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि संचालनालय मत्स्य उद्योग मप्र भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये मासिक कार्य योजना निश्चित समय-सीमा में मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक फ्लेगशिप योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की शुरूआत की गई है। मत्स्य उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादकता की वृद्धि के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में अनेक लाभ एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में हैचरिया, स्वयं की भूमि में नवीन तालाब निर्माण, पुनः संचारी जलकृषि प्रणाली, बायोफ्लाग, बायोफ्लाग पोंड्स, एक्वाफोनिक्स, जलाशय पिंजड़ा, केज कल्चर, सजावटी मत्स्यकीय, शीत श्रृंखला कोल्ड स्टोरेज, मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग, शहरी बाजार श्रृंखला, रिटेल आउटलेट, कियोस्क निर्माण, फिश फीड मिल आदि की गतिविधियां शामिल हैं। इस योजना में क्लस्टर विकास पैमाने की अर्थव्यवस्था, मत्स्यकीय क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में वृद्धि, हितधारकों की उच्च आय सृजन करने आदि की सुविधा होगी। पीएमएमएसवाय योजना में उद्यमशीलता के विकास और निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ाने के लिये एक अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जायेगा। इच्छुक आवेदक 15 सितम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो वर्ष 2020-21 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है उन सबके लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना से संबंधित आवेदन एमपी टॉस्क पोर्टल पर आमंत्रित किए गए है। विद्यार्थीगण 15 अगस्त 2021 तक उल्लेखित पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने में यदि कोई तकनीकी समस्या है तो जनजातीय कार्य विभाग की हेल्प डेस्क ई-मेल आईडी helpdesk.tribal@mp.gov.in पर अवगत करा सकते है। जिला संयोजक ने विदिशा जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं एवं संस्थाओं प्राचार्यो का पत्र प्रेषित कर पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पोर्टल पर निर्धारित अवधि तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *