Saturday , September 21 2024
Breaking News

लायंस सेवा सप्ताह का समापन

सेवा सप्ताह में किया 1,685 जरूरतमंदों का सहयोग

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स (डिस्ट्रिक्ट 3233 सी) द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को रात्रि 8:00 बजे स्थानीय पन्ना रोड स्थित यलो चिली सभागार में लायंस सेवा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अध्यक्ष लायन आलोक त्रिपाठी ने की एवं संचालन लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन पवन मलिक ने किया। उक्त जानकारी देते हुए पी.आर.ओ. लायन जितेंद्र साबनानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष लायन प्रीति सिंह द्वारा ध्वज वंदना से किया गया। सचिव लायन धर्मेंद्र सेन द्वारा सचिव प्रतिवेदन में सेवा सप्ताह के गतिविधियों का वाचन करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को सेवा सप्ताह का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। एवं जिला चिकित्सालय में 200 मरीजों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरण किए गए। 3 अक्टूबर को समरिटन अस्पताल पतेरी में 10 नेत्र दिव्यांगों को छड़ियाँ प्रदत्त की एवं लायंस सदस्यों ने मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।

4 अक्टूबर कोमधुबन गार्डन सतना मेंकोरोना जागरूकता एवं बचाव अभियान के तहत 50 बच्चों को विटामिन सी, विटामिन डी एवं आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान आरंम्भ समिति को प्रदत्त किया। आरंम्भ के 25 सदस्यों ने लॉकडाउन में लगातार गरीबों को खाना, दवा, जूते चप्पल, ब्लड की सेवाएं दी। 5 अक्टूबर को अमौधा हरिजन बस्ती में 100 बच्चों को शिक्षण सामग्री कम्पास, कापी एवं मास्क वितरण किया। 6 अक्टूबर को कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 1,000 मास्क एवं 100 सेनीटाइजर प्रदत्त किए। 7 अक्टूबर को कोरोना महामारी जागरूकता एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण अभियान के तहत शासकीय विद्यालय महादेवा में गिलोय के पौधे रोपे गए। लायंस अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने विद्यालय में अभी तक 219 वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित किया है।

8 अक्टूबर को धवारी स्थित साईं मंदिर में 200 पैकेट भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पवन मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता मक़सूद अहमद, संरक्षक विजय सिंह, जोन चेयरपर्सन जय कुमार जैन, सचिव धर्मेंद्र सेन, कोषाअध्यक्ष जसविन्दर भाटिया, पीआरओ जितेंद्र साबनानी, प्रीति सिंह, मंजू जैन, सरिता जैन, कृष्णकान्ता सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, राजेंद्र श्रीवास्तव, के के द्विवेदी, विजय वाधवानी, जितेंद्र गर्ग, कैलाश कुमार, सौरभ सिंह, सुरेश कुशवाहा, रमेश चंद शुक्ला, प्रभात गौतम, सचिन अग्रवाल, सागर अग्रवाल, संजय मिश्रा, उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *