Saturday , May 25 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 26 खण्डपीठें गठित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई  शनिवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर किया जायेगा। जिला न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 26 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें जिला न्यायालय सतना में 10, तहसील अमरपाटन में 5, नागौद में 4, मैहर में 3, रामपुर बघेलान में 2 खंडपीठों तथा चित्रकूट एवं उचेहरा में 1-1 खंडपीठ का गठन किया गया है। गठित खंडपीठ में पीठासीन अधिकारियों के साथ दो व्यक्तियों को पीठ के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिला न्यायालय सतना के लिये खण्ड पीठ क्रमांक 1 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अनुराग चन्द्र पंत, राजेन्द्र सिंह कपूर होंगे। इसी प्रकार खंडपीठ क्रमांक 2 में विशेष न्यायाधीश एससी राय, पीएस मंसूरी, एसआर सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 3 में प्रदीप कुशवाहा, प्रकाश नारायण शर्मा, अरूण सिंह यादव, खण्डपीठ क्रमांक 4 में केएम अहमद, दीपनारायण शुक्ला, राजपाल शर्मा, खण्डपीठ क्रमांक 5 में पीके सिन्हा, श्रीमती मुन्नी खान, राकेश श्रीवास्तव, खण्डपीठ क्रमांक 6 में उमेश कुमार पटेल, रामनरेश पटेल, श्रीमती माधुरी सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 7 में पार्थ शंकर मिश्रा, ब्रजेन्द्र कुमार निगम, अजील कुरैशी, खण्डपीठ क्रमांक 8 में राजकुमार त्रिपाठी, शिवनाथ कुशवाहा, शोभनाथ सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 9 में सुश्री अदिति कुमार शर्मा, श्रीमती जसबीर बीना, श्रीमती मोनिका सबलोक तथा खण्डपीठ क्रमांक 10 में सुश्री सौम्या गौर, अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं श्रीमती नीलम द्विवेदी को शामिल किया गया है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि तहसील अमरपाटन में प्रकरणों के निरकारण के लिये खण्डपीठ क्रमांक 11 में अरविंद कुमार शर्मा, शेषमणि मिश्रा, प्रभाकर सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 12 में अजीत कुमार तिर्की, धु्रव कुमार गौतम, राजनारायण पाण्डेय, खण्डपीठ क्रमांक 13 में कमलेश कुमार कोल, पंकज शुक्ला, श्रीमती पुष्पा वर्मा, खण्डपीठ क्रमांक 14 में श्रीमती रेखा मरकाम, अजय सनाढ्य, लक्ष्मीकांत सोनी तथा खण्डपीठ क्रमांक 15 में विनय सोनी, शंभू प्रसाद सोनी एवं राजू गुप्ता होंगे। इसी प्रकार तहसील चित्रकूट के लिये गठित खण्डपीठ क्रमांक 16 में महेन्द्र सिंह, धनन्जय पटेल, नत्थू प्रसाद पटेल, तहसील मैहर की खण्डपीठ क्रमांक 17 में मनोज कुमार लड़िया, ध्रुव कुमार तिवारी, श्रीमती किरण सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 18 में संजय कुमार सिंह, ओंकार प्रसाद मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, खण्डपीठ क्रमांक 19 में पंकज जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव एवं संतोष श्रीवास्तव को खंडपीठ में शामिल किया गया है।

तहसील नागौद के लिये खंडपीठ क्रमांक 20 में विजय डांगी, अनुराग सिंह, श्रीमती शैलजा अग्निहोत्री, खण्डपीठ क्रमांक 21 में भगवान दास राठौर, गजेन्द्र सिंह, मो. नजीर, खण्डपीठ क्रमांक 22 में रूपेश कुमार साहू, मिथलेश पाण्डेय, विनय वर्मन, खण्डपीठ क्रमांक 23 में द्वारका प्रसाद सूत्रकार, संजीव सिंह, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, तहसील रामपुर बघेलान की खण्डपीठ क्रमांक 24 में श्रीमती बबिता होरा शर्मा, प्रशांत कुमार त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 25 में सुश्री सुनीता रावत, व्यंकटाचार्य द्विवेदी, शिव कुमार शुक्ला तथा तहसील उचेहरा की खंडपीठ क्रमांक 26 में प्रवीण कुमार सोंधिया, जितेन्द्र सिंह एवं आदित्य प्रताप सिंह को प्रकरणों के निराकरण के लिये खंडपीठ में शामिल किया गया।

जब्तशुदा वाहन की होगी नीलामी,17 लाख की मदिरा का होगा विनिष्टिकरण

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने आबकारी विभाग से संबंधित न्यायालय में चल रहे एक प्रकरण में पोड़ी, महाराजपुर रोड स्थित मकान से जब्त की गई राजसात शुदा 16 लाख 45 हजार रूपये कीमत की 470 पेटी मदिरा देशी शराब और 90 हजार कीमत की 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 17 लाख 35 हजार रूपये मूल्य की मदिरा को नियमानुसार विनिष्टीकरण कराने और जब्तशुदा मोटर साइकिल वाहन को म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 (2) के तहत शासन के पक्ष में राजसात कर सार्वजनिक नीलामी कराये जाने का निर्देश दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: धूप और लू से बचाव की सलाह

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गर्मी के मौसम में आमजनों को लू से बचाव की सलाह दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *