सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड टीकाकरण महाअभियान में 9 जुलाई शुक्रवार को टीकाकरण अवकाश रहेगा। इस दिन नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे। कोविड टीकाकरण महाअभियान 10 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में संचालित होगा और शेष 24 जिलों में कोविड टीकाकरण के कोल्ड चैन उपकरणों के रखरखाव का कार्य किया जायेगा।
संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई को जिन 27 जिलों में कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इनमें सतना, सीधी, बैतूल, भोपाल, बड़वानी, धार, झाबुआ, खरगोन, भिण्ड, गुना, मुरैना, बालाघाट, कटनी, मण्डला, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, शाजापुर, अनूपपुर, सिंगरौली और उमरिया जिला शामिल है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में 10 जुलाई शनिवार को नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय सतना एवं तहसील स्तर पर तहसील न्यायालय मैहर, अमरपाटन, नागौद, उचेहरा, चित्रकूट एवं रामपुर बघेलान में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिये न्यायिक अधिकारियों, बैंक-बीमा कंपनियों, नगर निगम एवं नगर पंचायतों को पत्र जारी किया गया है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, फौजदारी, पराक्रम, लिखित अधिनियम, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना प्रकरण, कुटुम्ब दावा, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, वैवाहिक प्रकरण, क्लेम, हिन्दू विवाद अधिनियम, भू-अर्जन के प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जो जिला एवं उच्च न्यायालय में लंबित हो), सर्विस मैटर (वेतन एवं भत्ते), खाद्य अधिनियम, प्री-लिटिगेशन के प्रकरण, बैंक ऋण वसूली, नगर पालिका वसूली, जलकर एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने आमजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पहुचंकर अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण करायें।