Sunday , September 29 2024
Breaking News

Satna: निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कृषि,ग्रामीण क्षेत्र को 10 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें- एमडी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्ही. किरण गोपाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर राइस मिलर्स की विद्युत आपूर्ति समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधार योग्य पात्र, खराब और जले ट्रांसफार्मर 2 दिन में बदल दिए जाएंगे। इसी प्रकार विद्युत देयक बकाया वाले खराब ट्रांसफार्मरों को नियमानुसार 10 प्रतिशत की बकाया राशि जमा हो जाने पर तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाएगी। कंपनी के एमडी की बैठक में आयुक्त नगर निगम तनवी हुड्डा, एसडीएम नागौद दिव्यांक सिंह, मुख्य अभियंता रीवा डी. कुमार, अधीक्षण यंत्री सतना केके सोनवाने, समस्त संभागीय यंत्री, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी सहित राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र द्विवेदी और राइस मिलर्स उपस्थित थे।

एमडी किरण गोपाल ने जिले के राइस मिलर्स की एक-एक कर समस्याएं सुनी और समाधान किया। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि जिले में कुल 51 राइस मिल उपभोक्ता हैं। जिनमें 25 राइस मिलों को सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि 26 राइस मिलर्स मिक्स फीडर और ग्रामीण फीडर में शामिल होने पर सिंगल फेसिंग से प्रभावित हैं। जिले में कुल 184 फीडर हैं, जिनमें किसानों और औद्योगिक ग्रामीण क्षेत्र के लिए दिन में 10 घंटे (अर्थात दिन में 6 घंटे और रात्रि में 4 घंटे) बिजली दी जा रही है। जबकि घरेलू और ग्रामीण फीडरों पर 24 घंटे सिंगल फेस बिजली दी जा रही है। राइस मिलर्स की मांग थी कि उन्हें कम से कम 16 घंटे बिजली दी जाए। 6 घंटे की शिफ्ट में उनकी एक पाली भी नहीं होती है। एमडी ने कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को मिलने वाली 10 घंटे की बिजली सतत रूप से प्रदाय करने पर लोड का आकलन करें और उपयुक्तता अनुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 10 घंटे की बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि प्लान के अनुसार दिन में 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे और रात्रि में 2 बजे से 6 बजे तक 4 घंटे मिलाकर 10 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। एमडी ने कहा कि निर्धारित शेड्यूल में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और आपूर्ति का प्लान तथा सीएमआर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएं। जले और खराब ट्रांसफार्मर में निर्धारित समय में 2 दिवस में बदलने और बकाया राशि वाले ट्रांसफार्मर बकाया राशि का 10 प्रतिशत जमा होने पर तत्काल बदलने के निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *