Friday , July 5 2024
Breaking News

ATM Card की तरह आपके वॉलेट में आ जाएगा Aadhaar PVC Card

Aadhaar PVC Card, newdelhi: इन दिनों Aadhaar Card का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसकी गिनती जरूरी दस्तावेजों में होती है। पहले Aadhaar Card बड़े साइज को होता था, जिसे साथ में रखना मुश्किल होता था, लेकिन इस समस्या के मद्देनजर UIDAI ने इसे सुविधाजनक साइज में कर दिया है। अब आप ATM कार्ड की तरह Aadhaar PVC कार्ड को अपने वॉलेट (पर्स) में रख सकेंगे।

UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर रिप्रिंट किया जा सकता है। यह अब ATM या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह वॉलेट में रखा जा सकेगा।

UIDAI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। अब आप अपने आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह टिकाऊ और आकर्षक होने के साथ ही अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट की सुविधा मौजूद हैं। इस कार्ड के लिए 50 रुपए शुल्क लगेगा।

ऐसे करें अप्लाई 

  • – इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
  • – वेबसाइट पर My Aadhaar सेक्शन में जाकर order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा।
  • – इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट (EID) डालना होगा।
  • – इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
  • – OTP हासिल करने के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
  • – इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को खाली जगह में भरें और Submit करें।
  • – सब्सक्रिप्शन के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा।
  • – इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा, जहां आपको 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • – पेमेंट करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

शोध से चला पता, कोलकाता में कुल मौतों में से 7.3 प्रतिशत शॉर्ट-टर्म एयर पॉल्यूशन की वजह से होती है

कोलकाता एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोलकाता में कुल मौतों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *