Sunday , July 7 2024
Breaking News

शहर समेत जिले के कई इलाकों में घूमते रहे प्रशासन के आलाकमान, कलेक्टर ने लिया मैहर का जायजा, एसपी का अमला अलर्ट मोड पर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। शनिवार को जिले के आलाकमान सड़कों पर उतर आए। शारदेय नवरात्रि पर मां शारदा की नगरी मैहर में लगने वाले मेले की तैयारियों का डीएम अजय कटेसरिया ने मैहर पहुंच कर जायजा लिया। जिला कलेक्टर सुबह मैहर पहुंचे तो मैहर का पुलिस अमला भी अपडेट नजर आया। व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री कटेसरिया के साथ पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एसडीओपी हिमाली सोनी, एसडीएम सुरेश अग्रवाल मैहर, थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान डीएम ने माता शारदा की चौखट पर मत्था टेका, इसके बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते दो गज की दूरी, मंदिर प्रांगण में सेनेटाइजर की व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर कलेक्टर ने अधीनस्थ अमले को निर्देश दिए।

पुलिस कप्तान भी सक्रिय

नवागत पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी अपने पुलिस अमले को आने वाले त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर रहने के लिए दिशा निर्देश देते नजर आए। पुलिस कप्तान ने आसपास के कई थानों के प्रभारियों को पूरी तरह चुस्त रहने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक खुद भी शहर के कई इलाकों का देर रात तक भ्रमण करते नज़र आ जाते हैं। पुलिस कप्तान के सक्रिय होने से शहर के तीनों थानों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। शनिवार को सर्किट हाउस, सिविललाइन चौराहे समेत कई स्थानों पर बिना मास्क लगाए बाइक सवारों का चालान काटा। इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करती नज़र आई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *