रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ छोटी दरगाह वर्क कमेटी के अध्यक्ष की शिकायत न करने के एवज में एक लाख की रिश्वत की मांग कर रहे इरफान खान पिता शहबान खान उम्र 30 वर्ष अध्यक्ष जिला वक्फ कमेटी रीवा को लोकायुक्त पुलिस ने रुपए लेते हुए स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में रंगे हाथ ट्रैप किया है। जिसे कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
मिली जानकारी में बताया गया है कि गत दिनों शिकायतकर्ता मोहम्मद अनस अब्बासी पिता मोहम्मद मुस्लिम सोनू उम्र 32 वर्ष अध्यक्ष प्रबंध समिति इन्तजामिया कमेटी वक्फ छोटी दरगाह रीवा निवासी निपनिया चौराहा रीवा द्वारा शिकायत की गई थी कि उसे पद से हटाने के लिए इरफान खान पिता शहबान खान उम्र 30 वर्ष अध्यक्ष जिला वक्फ कमेटी रीवा द्वारा शिकायत न करने की बात कह कर 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
उक्त शिकायत को लोकायुक्त द्वारा जांच कराएगी जांच में शिकायत प्रमाणित पाए जाने के बाद डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम का गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में इरफान खान अध्यक्ष को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
शिकायतकर्ता अनस अब्बासी ने बताया कि जिसके द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी उसके हाथ में केवल शिकायत करना ही था जबकि वह पद से पृथक करने की पात्रता नहीं रखता है। जानकार बताते हैं पूरे मामले में एक मंत्री का नाम भी रिश्वत के लिए लिया जा रहा था हालांकि लोकायुक्त द्वारा किए गए सत्यापन में मंत्री की भूमिका न मिलने के कारण पूरे मामले से मंत्री को पूरे मामले से अलग अलग रखा गया है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की प्रमाणित होने पर कार्रवाई कराई गई है। संबंधित को एक लाख लेते हुए ट्रेप किया गया है उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
राजेंद्र वर्मा, एसपी, लोकायुक्त रीवा।