Saturday , June 29 2024
Breaking News

Satna: सतना बस स्टैंड में बीते दिनों नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नगर सैनिक ने लगाई फांसी

कमांडेंट कार्यालय में हड़कंप मचा, कमांडेंट ने लगाई थी जमकर फटकार 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले का होमगार्ड कार्यालय पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहा है। शनिवार की रात नगर सैनिक ने अपने निज निवास रामनगर में फांसी लगी ली। मामले की जानकारी लोगों को रविवार सुबह लगी। इसके बाद पूरे कमांडेंट कार्यालय में हड़कंप मच गया है। दो दिन पूर्व होमगार्ड कार्यालय सतना में पदस्थ सैनिक रामवतार टेकाम को एक नाबालिग लड़की को छेड़ने के आरोप में सतना बस स्टैंड में जमकर आम जनता ने धुनाई की थी। जिसके बाद आरोपी सैनिक को कमांडेंट उपनारे द्वारा लाईन अटैच कर दिया गया था और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि इसी घटना से शर्मसार होकर आरोपी नगर सैनिक ने फांसी लगाई है। घटना के बाद रामनगर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

पूर्व में भी किया गया था लाइन अटैच

नगर सैनिक रामवतार पर पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि 2019 में भी रामनगर में पदस्थ रहने के दौरान रामवतार ने शराब पीकर रामनगर बीएमओ की गाड़ी को रोक लिया था और उनसे गाली गलौज की थी। इसी तरह सतना बस स्टैंड में भी वह आए दिन शराबखोरी कर व्यपारियों के साथ गाली गलौज करता था। नाबालिग से छेड़छाड़ वाले दिन भी आरोपित रामावतार ने जमकर शराब पी हुई थी।

कमांडेंट ने ली थी क्लास 

बताया जा रहा है कि नाबालिग को छेड़छाड़ करने और मामला मीडिया तक पहुंचने से विभाग की जमकर बदनामी हो रही थी। जनता द्वारा पिटाई का वीडियो जब कमांडेंट के पास पहुंचा था तो ताला थाना में तैनात नगर सैनिक रामावतार को कमांडेंट ने बुलवाया और जमकर क्लास लगाई। उसे लाईन अटैच कर दिया और जांच के निर्देश दे दिए। इसके बाद बीती रात उसने फांसी लगा ली।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: रीवा में गाय को बचाने कुएं में उतरे युवक की मौत, रेस्क्यू के समय रस्सी छूटने से हुआ हादसा

कुएं में गिरी गाय को बचाने नीचे उतरा था युवकगाय को ऊपर खींचते समय हाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *