अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पहले पेट्रोल अब डीजल अनूपपुर जिले में 100 रुपये में एक लीटर बिक रहा है। शनिवार को डीजल भी शतक के पार चला गया। 1 लीटर डीजल जिले के पेट्रोल पंपों में 100. 25 रुपये के भाव से बिका। पेट्रोल के दाम बढ़ने से जनता पहले से परेशान थी अब डीजल के दाम बढ़ने से किसान भी चपेट में आ गए हैं।
महंगाई की मार से लोग पहले ही परेशान चल रहे हैं अब डीजल के दाम बढ़ने से दैनिक जरूरतों की वस्तुएं परिवहन की दर बढ़ने से महंगी होंगी और इसका सीधा असर आम जन पर आएगा। अनूपपुर जिला एक आदिवासी जिला है जहां 80% आबादी खेती पर निर्भर रहती है ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के द्वारा किसान खेती करते हैं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। डीजल के दाम ज्यादा होने से खेतों की जुताई व अन्य कृषि कार्यों में अतिरिक्त भार ग्रामीणों पर आएगा। बसों का किराया भी लगातार बढ़ते जा रहें है जिससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने के लिए चार गुना किराया देना पड़ रहा है।
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही लगातार वृद्घि के कारण शनिवार को अनूपपुर जिले में डीजल के दाम 100 रुपये के ऊपर पहुंच गए । यह पहला मौका है जब डीजल के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतें तो पहले ही आसमान छू रही हैं।अब डीजल ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है।अनूपपुर जिले में डीजल के दाम आज 100.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।बढ़ते दामों के कारण आम नागरिकों के साथ ही किसान भी काफी परेशान है। अनूपपुर जिले में ट्रांसपोर्ट चार्ज के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य शहरों से हमेशा ज्यादा रहते हैं। बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर युवाओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। युवाओं द्वारा राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाकर सरकार ने लूटा है। सरकार हमारे पुराने दिन ही हमें वापस कर दे।