Friday , July 5 2024
Breaking News

Festival Season में आसानी से मिलेंगे बड़े और प्रीमियम टीवी सेट, Mobile को लेकर भी अच्छी खबर

Festival Season: सरकार ने सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी प्रमुख टीवी निर्माता कंपनियों को 55-इंच और उससे बड़े स्क्रीन आकार वाले प्रीमियम टीवी सेट के आयात को मंजूरी दे दी है। टीवी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है, क्योंकि त्योहारों के बीच मांग जोर पकड़ रही है। ये टीवी कंपनियां महंगे प्रीमियम श्रेणी के टेलीविजन सेट के लिए आयात पर निर्भर हैं। सोनी इंडिया के एमडी सुनील नैय्यर ने बताया कि कंपनी के बड़े आकार वाले टेलीविजन सेट बंदरगाहों पर अटक गए थे, लेकिन सरकार के नए फैसले के बाद बाजार में प्रीमियम टीवी सेट की उपलब्धता बढ़ जाएगी और त्योहारी सीजन के दौरान मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी लाइसेंस मिलने की पुष्टि की है।

मोबाइल फोन क्षेत्र में 11,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर

निवेश को बढ़ावा देने की केंद्र की योजना फलीभूत होने लगी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि कुल 11,000 करोड़ रुपये के निवेश वाले 16 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में बड़े निवेश को बढ़ावा देने के लिए लागू प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) योजना के तहत दी गई है। इस वर्ष पहली अप्रैल को लांच इस योजना के जरिये इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर को कारोबार में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन के उपाय किए गए हैं। प्रस्ताव की मंजूरी पाने वाली विदेशी कंपनियों में एपल के लिए आइफोन बनाने वाली कंपनियां विंस्ट्रॉन, पेगाट्रॉन और फॉक्सकॉन होन हई शामिल हैं। घरेलू कंपनियों में लावा, भगवती (माइक्रोमैक्स), पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स (डिक्सन टेक्नोलॉजीज), यूटीएल, नियोलिंक्स और ऑप्टिमस के नाम हैं। मंत्रालय के पास कुल 23 प्रस्ताव आए थे।

About rishi pandit

Check Also

भारत में प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश 54 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

नई दिल्ली  भारत में प्राइवेट इक्विटी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) की ओर से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *