अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे प्रदेश व्यापी कोविड वैक्सिनेशन के महा अभियान का शुभारंभ जिले के 71 टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार सुबह 9 बजे से उत्सवी माहौल में किया जाएगा। महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय टीकाकरण केंद्र में 200 शहरी क्षेत्र में 150 और ग्रामीण अंचल में 100 लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।अभियान के पहले दिन जिले भर में 10 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन का टारगेट बनाया है। वर्तमान में 9 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन टीकाकरण केंद्रों को अलग- अलग सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर अधिकारी तथा टीकाकरण दलों की नियुक्तियां की गई हैं। इस महाअभियान के दिन 18 वर्ष बुजुर्ग सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता रैली गांव- गांव निकाली गई।
पुष्पराजगढ़ तहसील में: शासकीय हाई स्कूल अमरकंटक, ग्राम पंचायत भवन हर्रा टोला,लालपुर, शासकीय हाई स्कूल करौंदी, शासकीय हाई स्कूल अमगवां, लीलाटोला, कोयलारी, बम्हनी पुष्पराजगढ़, बेनीबारी शासकीय बालक छात्रावास, ग्राम पंचायत भवन लांघाटोला,भेजरी,खाटी, कोहका, फरहदा, पुष्पराजगढ़ शासकीय मीडिल स्कूल शामिल हैं।
टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तः अपर कलेक्टर अनूपपुर ने टीकाकरण महा अभियान के लिए जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों के लिए 71 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ये नोडल अधिकारी टीकाकरण की एक-एक घंटे में प्रगति रिपोर्ट जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।टीकाकरण महा अभियान के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।