Monday , July 1 2024
Breaking News

Anuppur: जिले में टीकाकरण अभियान के लिए 71 टीकाकरण केंद्र बने

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे प्रदेश व्यापी कोविड वैक्सिनेशन के महा अभियान का शुभारंभ जिले के 71 टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार सुबह 9 बजे से उत्सवी माहौल में किया जाएगा। महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय टीकाकरण केंद्र में 200 शहरी क्षेत्र में 150 और ग्रामीण अंचल में 100 लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।अभियान के पहले दिन जिले भर में 10 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन का टारगेट बनाया है। वर्तमान में 9 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन टीकाकरण केंद्रों को अलग- अलग सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर अधिकारी तथा टीकाकरण दलों की नियुक्तियां की गई हैं। इस महाअभियान के दिन 18 वर्ष बुजुर्ग सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता रैली गांव- गांव निकाली गई।

टीकाकरण केंद्रों में अनूपपुर व जैतहरी तहसील अंतर्गत अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 1, अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 2, अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 3, परासी शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन छोहरी, ग्राम पंचायत भवन बरगवां, फुनगा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन बम्हनी, पिपरिया, चकेठी, पटनाकला, हाई स्कूल अमलाई, ऑफीसर्स क्लब चचाई, ग्राम पंचायत भवन पयारी नंबर 1, डिस्पेंसरी संजय नगर, ग्राम पंचायत भवन धुरवासिन, मौहारी, रक्सा, मेड;यिा रास, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल जैतहरी, खूंटाटोला मिडिल स्कूल, गौरेला मिडिल स्कूल, कांसा हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन चोलना, चोरभटी,धनगवां, मिडिल स्कूल बेलिया फाटक, गोधन पंचायत कम्यूनिटी हाल, मिडिल स्कूल बलबहरा, ग्राम पंचायत भवन झाईताल, कपरिया, अमगवां, चांदपुर, भवन बर्री।
कोतमा तहसील क्षेत्र में यहां लगेंगे टीकेः शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा नई, बिजुरी कम्यूनिटी हाल रूम नम्बर 01, बिजुरी कम्यूनिटी हाल रूम नम्बर 2, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा पुरानी, आमाडांड हाई स्कूल, पौराधार मिडिल स्कूल, कोतमा कॉलरी क्लब, जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल, थानगांव हाई स्कूल, चुकान मीडिल स्कूल, पोंडी एडब्लूसी, नन्दगांव एडब्लूसी, बदरा एसएचसी, राजनगर शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल, माध्यमिक शाला निगवानी, कोठी, बेलियाबडी, पथरौडी, ग्राम पंचायत भवन उरा को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

पुष्पराजगढ़ तहसील में: शासकीय हाई स्कूल अमरकंटक, ग्राम पंचायत भवन हर्रा टोला,लालपुर, शासकीय हाई स्कूल करौंदी, शासकीय हाई स्कूल अमगवां, लीलाटोला, कोयलारी, बम्हनी पुष्पराजगढ़, बेनीबारी शासकीय बालक छात्रावास, ग्राम पंचायत भवन लांघाटोला,भेजरी,खाटी, कोहका, फरहदा, पुष्पराजगढ़ शासकीय मीडिल स्कूल शामिल हैं।

टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तः अपर कलेक्टर अनूपपुर ने टीकाकरण महा अभियान के लिए जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों के लिए 71 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ये नोडल अधिकारी टीकाकरण की एक-एक घंटे में प्रगति रिपोर्ट जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।टीकाकरण महा अभियान के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Anuppur: हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर में की तोड़फोड़, पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से आया 14 सदस्यीय दल

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 16 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से चलकर मध्य प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *