Friday , April 26 2024
Breaking News

Satna: एटीएम कार्ड बदलकर 500 से ज्यादा धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

रीवा, सतना, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, जैतवारा, कटनी, पन्ना, शहडोल क्षेत्रों में कीं वारदातें 
विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 21 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी की धोखाधड़ी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गुरुवार को सतना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 21 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है। गैंग के सदस्यों द्वारा सतना सहित पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, ग्वालियर, झांसी एवं इलाहाबाद में वारदात को अंजाम देना कबूला गया है। इस गैंग ने जिले के थाना कोटर क्षेत्र में एटीएम बदलकर वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से उत्तरी पतेरी मे नाकाबंदी कर दो मोटरसाइकिल व कार में सवार कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

भीड़भाड़ वाले एवं एकांत क्षेत्र के एटीएम होते थे निशाने पर 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले एवं एकांत क्षेत्र के एटीएम निशाने पर होते थे। एटीएम चिन्हित कर एक सदस्य एटीएम के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन को देखता था व अन्य आरोपी एटीएम के गेट के बाहर खड़ा रहता था इसी दौरान एक और आरोपी जो लाइन में लगा होता था आगे वाले लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है और पूर्व से अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था फिर तुरंत किसी अन्य एटीएम मशीन में जाकर उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। कैश निकालने की लिमिट समाप्त हो जाने पर उसी कार्ड से दुकान एवं शॉपिंग मॉल से शॉपिंग कर लेते थे।

बुजुर्गों को बनाते थे निशाना ,500 से ज्यादा बार की धोखाधड़ी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इनके गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कई जिलों सहित रीवा में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कई घटनाएं करना बताया। रीवा शहर के अतिरिक्त सतना, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, जैतवारा, कटनी, पन्ना, शहडोल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर घटनाएं करना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा चार पहिया वाहन किराए पर लिया जाता था। जिनका प्रयोग कर रास्ते में जितने भी एटीएम पड़ते थे उनमें वारदातों को अंजाम देते थे। शाम होने पर यह होटलों में ठहर जाते थे। इन लोगों द्वारा एटीएम मशीन पर खड़े वृद्धि एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हें एटीएम का प्रयोग ठीक से नहीं आता है उन्हें बातों में फंसा कर उनका एटीएम पिन देख लेते थे तथा कार्ड को बड़ी चालाकी से बदल दिया करते थे। आरोपियों ने अब तक 500 से अधिक वारदातों को करना स्वीकार किया है। एटीएम कार्ड जो इन्हें लोगों से प्राप्त होते थे उन्हें यह अन्य एटीएम मशीन की सहायता से नगद राशि निकाल देते थे एवं शॉपिंग भी कर लिया करते थे।

पुलिस ने धर दबोचा इनको

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें सोनू उर्फ राजीव लोचन पाण्डेय पिता विकरण पाण्डेय 25 वर्ष निवासी ग्राम बौलिहा पोस्ट करसरा थाना सिंहपुर सतना, पंकज कुशवाहा पिता श्रीनिवास कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी मझगवां थाना जसो जिला सतना, रुद्र उर्फ उद्रेश उपाध्याय पिता सुरेश उपाध्याय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डमरुआ थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, शिवाकांत उर्फ शिब्बू पाण्डेय पिता शंकर प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 निवासी ग्राम बॉलिहा थाना सिंहपुर सतना और सूरज चौधरी बाबूलाल चौधरी उम्र 21 निवासी सुजावल खुर्द थाना सभापुर जिला सतना शामिल हैं।

गिरोह को पकड़ने में इनकी सराहनीय भूमिका

एटीएम के जरिये धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी कोटर उप निरीक्षक शैलेन्द्र पटेल,राजमणि पटेल, सहायक उपनिरीक्षक बी.एल.रावत, महिला आरक्षक अर्चना सिंह, आरक्षक धीरज यादव,विजय, विपिनथाना कोटर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश पटेल,प्रधान आरक्षक आर.के.पटेल, आरक्षक विपेंद्र मिश्र,संदीप सिंह,असलेंद्र सिंह,अजीत मिश्रा,थाना कोलगवा से प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह प्रधान आरक्षक वाजिद खान की सराहनीय भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 वर्ष की तानाशाही से त्रस्त जनता, अब करेगी हिसाब बराबर- सिद्धार्थ

खोखले विकास का दवा करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने का आया वक्तचुनाव प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *