सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय के निदेर्शानुसार वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। इसका उद्देश्य मादक पदार्थो, द्रव्यों, तथा नशीली दवाओं एवं अन्य नशा सेवन की समाज में बढ रही प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और छात्र, छात्राओं को जागरूक किया जाकर नशामुक्ति के लिये प्रेरित करना हैं। अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थ के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध दृश्य और श्रव्य माध्यमों द्वारा मादक पदार्थो, द्रव्यों, तथा नशीली दवाओं के दुष्परिणामों से युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं समाज में जागरूकता हेतु जिला स्तर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आयुक्त नगर पालिक निगम सतना, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक (सर्व शिक्षा), समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका और नगर परिषद अधिकारी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, स्टेट मास्टर ट्रेनर अध्यात्म विभाग डॉ केपी तिवारी एवं जिले की स्वैच्छिक संस्थाओं को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस अवसर पर मादक द्रव्य,पदार्थो के सेवन से मानव जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों, विषयांतर्गत तात्कालिक भाषण,स्पीच प्रतियोगिता वेब कास्ट के माध्यम से आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग, छात्र एवं छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व हो।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के तहत किसी प्रकार के आयोजन अथवा समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं हैं तथा सभाओं आदि के आयोजन पर प्रतिबंध है।
प्रभारी मंत्री गुरुवार को आयेंगे
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और सतना जिले के कोविड नियंत्रण मामलो के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 17 जून गुरूवार को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रात: 5:38 बजे मैहर आयेंगे और 6:30 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।
खाद्य विभाग एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 जून को
खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक 18 जून को दोपहर 2 बजे से एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में खाद्य, लोकसेवा के समय-सीमा बाह्य प्रकरणों, आरसीएमएस, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, आरसीएमएस पोर्टल, राजस्व वसूली, रेवेन्यू एकाउण्ट सिस्टम, सीएम हेल्पलाईन एवं बजट आवंटन के एजेण्डे पर चर्चा की जायेगी। समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य विभाग से संबंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।