सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल की जाइलो कार से सीधी भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार की शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर रानगर थाना प्रभारी अशोक गौतम समेत बदेरा थाना की पुलिस और एसडीओपी हिमाली सोनी भी पहुंच गई।
जानकारी अनुसार जानकारी अनुसार घटना में मृतक मोटरसाइकिल सवार शिक्षक बिहारी लाल वर्मा की मौत हो गई है। मृतक बिहारी लाल वर्मा मनकहरी गांव से बड़ा इटमा की ओर जा रहे थे तभी अचानक हादसे का शिकार हो गए और उनकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इसी तरह रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव में एक पिकअप भी शाम के वक्त पलट गई जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर एसडीओपी हिमाली सोनी समेत उक्त अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।