सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना शहर के टिकुरिया टोला मोहल्ले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत लखन चौक के पास का है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक हिन्दू नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। बीती देर रात्रि घटित हुए इस घटना की खबर जब लड़की के परिजनों को सुबह लगी तो हड़कंप मच गया और परिजन कोलगवां थाने पहुंच गए जहां घटना की जानकारी लगने पर कोलगवां थाना प्रभारी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की और युवक के घर पहुंच कर पूछताछ की जिसके बाद युवक के परिजनों को थाना लाया गया। जहां भी पूछताछ कर युवक की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
कोतवाली पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के नेता
लव जिहाद जैसे घटना की जानकारी लगने पर हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और विरोध जताना शुरू किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और जल्द ढूंढ निकालने की बात पर बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वृहद रूप से विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यक्रम को टाल दिया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टिकुरिया टोला लखन चौक से डालीबाबा रोड पश्चिम गली नंबर एक में किराये के मकान में रहने वाले दंपती की नाबालिग लड़की को मुस्लिम युवक भगाकर ले गया उसके चंद कदम आगे एक दुकान है जहां सिगरेट, गुटखा, पानी के पाउच, डिस्पोजल एवं खाने पीने के सामान बिकते हैं। वहां शाम से ही बाहरी असामाजिक तत्वों युवकों का आना जाना शुरू हो जाता है और रातभर मजमा लगाए रहते हैं। यहीं खड़े रहकर बीड़ी-सिगरेट पान गुटखा का सेवन करते हैं तथा शराबखोरी भी करते हैं जिससे इस गली में रहने वाले संभ्रांत नागरिकों एवं महिलाओं, लड़कियों का निकलना दूभर रहता है। बताया जा रहा है कि बीती रात जिस मुस्लिम युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर अगवा कर ले गया। वह भी यहीं पास खड़ा होता था।