रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र मानवेंद्र सिंह 21 वर्ष ने पहले वाट्सएप में पिता के नाम पर स्टेटस डाला बाद में पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे स्वजन जब तक मानवेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। जहां पीएम हो जाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
कमरे में पढ़ रहा था अचानक खुद को मार ली गोली
बताया गया है कि बस संचालक शैलेंद्र सिंह रिंकू के 21 वर्षीय पुत्र मानवेंद्र सिंह बीकॉम सेकंड ईयर की पढ़ाई करता था शनिवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे अपने कमरे में बैठकर वह पढ़ाई कर रहा था इसी बीच उसने अपने वाट्सएप के स्टेटस को बदला और पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्टेटस में लिखा, हंस कर विदा करना नहीं तो सपने में आ कर डराउँगा..!
वाट्सएप स्टेटस पर मृतक मानवेंद्र सिंह ने जो लिखा है उस पर उसने एक मैसेज पिता के नाम पर छोड़ा है। उसने मैसेज में लिखा है कि पापा मैं आपका नाम रोशन करना चाहता था लेकिन मुझे यह गलत काम करना पड़ रहा है इसमें मेरी गलती नहीं है मेरे जाने के बाद सब मुझे हंस-हंस के विदा करेंगे अगर कोई रोता है या मेरे माता-पिता व परिवार वालों को कुछ कहता है तो मैं सपने में आकर उसे डराऊंगा। मुझे हंस-हंस के विदा करिएगा।
इनका कहना है
मानवेंद्र सिंह ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
-ओंकार तिवारी, थाना प्रभारी सिविल लाइन