सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में 10 जून गुरूवार को ग्राम पंचायत जमुआनी में सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश डीपी मिश्रा की उपस्थिति में को ग्राम पंचायत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से ग्राम जमुआनी के लोगों में टीकाकरण के प्रति भय समाप्त किए जाने के लिये उन्हें जागरूक किया गया एवं लोंगो को टीकाकरण से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि जमुआनी ग्राम में 292 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती शिल्पा यादव एवं सचिव श्रीमती आशा पाण्डेय उपस्थित रहीं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि शिविर उपरांत सचिव श्री मिश्रा द्वारा सरभंगा आश्रम में स्थित वृद्धाआश्रम का निरीक्षण किया गया। आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी गई। साथ ही वृद्ध नागरिकों के भरण-पोषण संबंधित अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।