Monday , October 7 2024
Breaking News

Satna: जिले में पेट्रोल 105 के पार, विरोध में उतरे कांग्रेसी,प्रधानमंत्री इस्तीफा दो के लगाए नारे 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना संक्रमण काल के बाद भी अब लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में उछाल जारी है। सतना में स्थिति यह है कि यहां पेट्रोल की कीमत 106 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है। जिसके बाद आम लोगों में भी खासा गुस्सा देखा जा रहा है। इसी तरह डीजल की कीमतों में भी इजाफा देखा जा रहा है। डीजल की कीमतें भी सतना में 97 रुपये प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है। इसके बाद परिवहन और किराया भी बढ़ रहा है। इसकी वजह से रोजमर्रा की वस्तुओं का रेट भी बढ़ रहा है जिसकी वजह से आम जन खासा परेशान दिख रहे हैं। लगातार हो रही डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाक स्तर पर पेट्रोल पंपों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। शहर में जहां स्थानीय जगतदेव तालाब के सामने स्थित पेट्रोल पंप में पीसीसी सदस्य मनीष तिवारी एवं शहर ब्लॉक अध्यक्ष रवि जायसवाल अन्नाा के नेतृत्व में पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशरफ अली बाबा, मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, मोहम्मद अजीज ,वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

पेट्रोल पंप पर सुबह से बैठे कांग्रेसी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार सुबह नौ बजे सुबह रिद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप अमदरा सुहोला में कांग्रेसियों ने धरना दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की कुनीतियों के चलते पेट्रोल डील के दाम बढ़ रहे हैं। इसका कड़ा विरोध कांग्रेस द्वारा लगातार किया जाएगा। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नारायण दुबे, राहुल गांधी संगठन के अध्यक्ष अमजद खान, शेख जिबरील, जलालुदीन, अयोध्या कुशवाहा, रविभान पटेल, शेख हबीब, जित्तू विश्वकर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *