Friday , October 4 2024
Breaking News

Satna: आज मैहर जिले का गौरव दिवस का आयोजन, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर नवगठित जिले की वर्षगांठ 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएंगे। गौरव दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6 बजे चुनर यात्रा घंटाघर से मां शारदा देवी मंदिर तक निकाली जायेगी। इसके तत्पश्चात प्रातः 8 बजे 11 हजार छात्र-छात्राओं के द्वारा एक साथ राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे स्पोर्टस, लाइट गेम, फूड फेस्टिवल, रस्साकसी, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस, मेंहदी, रंगोली, सलाद एवं फ्लावर डेकोरेशन एवं अटाला आर्ट, शाम 5 बजे शास्त्रीय संगीत, नृत्य, वाद्य वादन एवं लेजर लाइट शो का आयोजन मैहर बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मैहर जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण

मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने शुक्रवार को नवरात्रि मेले एवं 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मैहर घंटाघर चौराहे, स्टेडियम एवं स्टेडियम मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित छात्रा-छात्राओं ने तालियां बजाकर कलेक्टर रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का स्वागत किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एएसपी मुकेश वैश्य, एसडीएम विकास सिंह, सीएसपी राजीव पाठक, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ लालजी ताम्रकार, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आपदा पीड़ित व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर (नगरीय) द्वारा रघुराजनगर तहसील के ग्राम मोहन्ना निवासी लवकुश मल्लाह को पुत्र की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: विधायक ने दिखाई शक्ति पखवाडा जागरूकता रथ को हरी झण्डी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मैहर जिले में महिला बाल विकास विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *