Oneplus Nord ce 5g smartphone launched: digi desk/BHN/ Oneplus कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Nord CE 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी के ग्राहक बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे थे। इस फोन की प्री बुकिंग 11 जून से शुरू हो रही है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबरदस्त फीचर्स से लैस OnePlus Nord CE 5G की डिजाइन और कलर काफी अट्रैक्टिव है। इसे कंपनी की वेबसाइट और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ 2,000 रुपये के कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है।
इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।
क्या हैं फीचर
OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच का 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाएगा। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G processor और Adreno 619 GPU दिया गया है। इस फोन में Android 11 बेस्ड Oxygen OS 11 दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिसेप्ले के साथ ही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी हैं।
इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा भी है। इसके साथी ही वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है।