पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ दोस्तों ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। घटना दो दिन पहले 5 जून को है। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
क्या है मामला
फरियादी बेड़ीलाल (24) पिता सुखनंदन राय निवासी ग्राम जरगवां ने थाना रैपुरा में रिपोर्ट की कि उसका पुत्र राजकुमार राय किराने की दुकान चलाता था। हीरापुर के रहने वाले दो लोग आते जाते रहते थे जिससे उनकी दोस्ती राजकुमार से हो गई। पांच जून1 को करीब 10 बजे दोनों घर आए और राजकुमार को पूछने लगे। कुछ देर बाद वे से राजकुमार को लेकर चले गए। करीब 4 बजे बघवार के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि राजकुमार की लाश बघवार के जंगल के पास पड़ी है। मृतक के सिर, कान व आंख के नीचे कई जगहों में गंभीर चोटें दिख रही हैं। पूरा शरीर खून से लथपथ था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में आरोपी के विरुद्घ मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
एसपी धर्मराज मीना के निर्देशन व एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक सुशील शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। साइबर सेल व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जानकारी मिली कि प्रकरण के आरोपी सिमरिया बस स्टैंड में छिपे हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम द्वारा सिमरिया बस स्टैंड पहुंचकर थाना प्रभारी सिमरिया के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया। हीरापुर थाना सिमरिया निवासी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपित ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर की है।
पुलिस ने जब्त की सामग्री
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे व घटना स्थल के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, पहने गये कपड़े, घटना में प्रयोग किया गया पत्थर जब्त किया है। उप निरीक्षक सुशील शुक्ला, थाना प्रभारी सिमरिया संदीप भारती, चौकी प्रभारी हरदुआ भानु प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पचइयां चौधरी, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, यशवंत सिंह, आरक्षक ध्रुव सिंह परमार, फेरन सिंह बालमुकुंद पटेल व सायबर सेल टीम पन्ना का योगदान रहा।