टीका नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों में हड़कंप
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में बहुत हद तक कोरोना संक्रमण के नए मिलने वाले मामलों में कमी आ गई है। इस कमी को और कम व समाप्त किया जाए और लोगों को सुरक्षित किया जाए इसका एक मात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण है। यह हर नागरिक के लिए जरूरी किया गया है लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो टीकाकरण के नाम पर डर रहे हैं। कई जगह अफवाह है तो कई जगह डर जिसके कारण सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीका लगवाने से हिचक रहे हैं। इनमें कई सरकारी कर्मचारी भी हैं। लेकिन सतना जिले में अब सरकारी कर्मचारी बिना कोरोना टीका के काम नहीं कर सकेंगे और टीका नहीं लगवाया तो उन्हें वेतन भी नहीं दिया जाएगा। आदेश के तहत 30 जून तक सभी शासकीय कर्मियों को टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है इसमें संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल हैं। यह आदेश सोमवार को कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जारी कर दिया है। जिसके बाद टीका नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश
कलेक्टर अजय कटेसरिया का कहना है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कतिपय शासकीय सेवकों के द्वारा अभी तक टीकाकरण नहीं कराया गया है। यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय शासकीय सेवकों के द्वारा ग्रामीण स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहन भी नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 में हुई मृत्यु की समीक्षा में पाया गया है कि मृत शासकीय सेवकों में वैक्सीनेशन का अभाव होना पाया गया है। अतः शासकीय सेवकों को आदेशित किया जाता है कि माह 30 जून तक शत-प्रतिशत शासकीय नियम अनुसार वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। जिला कोषालय अधिकारी को आदेशित किया जाता है कि माह जून 2021 के वेतन बिल के साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा संकलित जानकारी से अधो हस्ताक्षर करता को अवगत कराएं। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का दायित्व होगा कि प्रत्येक कर्मचारी वैक्सीनेशन की जानकारी जिला कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएं। सभी संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी शासकीय सेवकों के वैक्सीनेशन की जानकारी से अधो हस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराने का दायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा। कलेक्टर ने यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया है।