Massive fire in chemical factory in pune: digi desk/BHN/सोमवार को पुणे के एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की जान गई है, जबकि 5 अबी भी लापता बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी, उस वक्त फैक्टरी में 37 लोग ड्यूटी पर थे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह एक सैनिटाइजर बनानेवाली कंपनी है, जो पुणे से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिकआग पर काबू पा लिया गया है और राहत और बचाव अभियान जारी है। मौके पर 18 लोगों के शव मिले हैं, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात 37 कर्मचारियों में से 20 को बचा लिया गया है।
घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे पिरानगट गांव के पास स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक निजी फैक्ट्री की है। यहां आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में काम करने वालों को बचने का मौका तक नहीं मिला। जो लोग मारे गए हैं, उनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने से हुई है। फैक्ट्री में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए, जिन्हें निकालने की कोशिश चल रही है। फिलहाल एमआईडीसी, मुलशी से फायर ब्रिगेड की टीमें तथा आपदा बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। साथ ही राहत तथा बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। बचाव कर्मियों लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में परिसर के एक हिस्से को बुलडोजर से गिराना भी पड़ा।