Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Chhatarpur: टीकाकरण करा कर अफवाह फैलाने वालों को दें करारा जवाब : कलेक्टर

छतरपुर/बकस्वाहा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बकस्वाहा में ब्लाक स्तरीय आपदा प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि लोग कोविड से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कराके अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दें।

उन्होंने कहा कि जो अफवाहों में आकर टीकाकरण नहीं करा रहे हैं, उन्हें जागरुक बनाकर टीका लगवाने में सहयोगी बनें। हम खुदगर्ज नहीं सामाजिक रक्षक हैं, इस भावना से जुड़कर कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होनें कहा वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की है, इसीलिए अभी से सतर्क रहे और बचाव के उपाय सामाजिक जीवन के व्यवहार में अपनाएं। जरुरी है कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट की अवधि में कोविड प्रोटोकाल का पालन करके मास्क लगाएं, दो-गज की दूरी बनाएं, हाथों को साफ करें, भीड़ में आस-पास एक साथ न खड़े रहें और जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए युवा आगे आएं। कलेक्टर ने कहा कि गरीबों का राशन खाने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लोग आगे आकर कालाबाजारी को उजागर करें, प्रशासन उन पर कड़ी कार्यवाही करेगा। बैठक में एसडीएम राहुल सिलाड़िया सहित ब्लॉक आपदा समिति के सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: तीन हत्याओं से दहला दमोह, दो को मारी गई गोली, एक का काटा गया गला, इलाके में दहशत

Madhya pradesh damoh mp crime news triple murders in damoh two shot one throat slashed …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *