13,500 करोड़ के घोटाले में मुख्य आरोपी है मेहुल

पंजाब नेशनल बैंक के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी है। मेहुल के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को इन खबरों की ‘‘औपचारिक और अनौपचारिक’’ मंचों के जरिए पुष्टि की थी। इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है।