Mehul Choksi:digi desk/BHN/ भारत में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत ने डोमिनिका सरकार को साफ शब्दों में कह दिया है कि Mehul Choksi भारत का नागरिक है और उसके संगीन अपराध किया है, इसलिए उसे भारत के हवाले किए जाए। इस बीच, एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गस्टन ब्राउन ने बताया है कि डोमिनिका में एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट तैयार खड़ा है। पीएम ब्राउन ने यह भी कहा है कि मैं डोमिनिका सरकार से गुजारिश करता हूं कि मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाए। यदि उसे एंटिगुआ भेजा गया तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले में फरारी काट रहे हीरा करोबारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं। डोमिनिका के क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी की हालत सही नहीं है। मेहुल को चार दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। उसकी जो ताजा फोटो सामने आई है उसमें मेहुल की आंखें लाल हैं और हाथ में भी मारपीट के निशान दिख रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके हाथ पर चोट है।
मेहुल की ये तस्वीरें एंटीगुआ न्यूज़रूम की तरफ से जारी की गई हैं। मेहुल चोकसी ने डोमिनिका की जेल में अपने साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है। कुछ समय पहले, एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहे मेहुल के लापता होने की खबर भी सामने आई थी। चोकसी को डोमिनिका में ‘‘अवैध रूप से घुसने’’ करने पर हिरासत में ले लिया गया था। चोकसी के वकीलों ने इस मामले में एक याचिक दायर की थी। इसके बाद डोमिनिका की एक अदालत ने उसे अगले आदेश तक कहीं और भेजने पर रोक लगा दी है।
वकील बोले चोकसी की जान को खतरा
चोकसी के वकील वायने मार्श ने डोमिनिका में एक रेडियो शो के दौरान बताया कि काफी प्रयासों के बाद उनकी चोकसी से संक्षिप्त मुलाकात हुई है। उसने बताया कि उसे एंटीगुआ में जॉली बंदरगाह में एक जहाज में ‘‘जबर्दस्ती’’ बैठाया गया और डोमिनिका लाया गया। भारतीय और डोमिनिका के पुलिसकर्मियों की तरह दिखने वाले लोगों ने ऐसा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें चोकसी के शरीर पर कुछ निशान दिखे। उसकी आंखें भी सूजी हुई थी और उसे जान का खतरा महसूस हो रहा था। चोकसी के वकील का कहना है कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है, भारत का नहीं, इसलिए उसे वापस भेजा जाना चाहिए।