WhatsApp:digi desk/BHN/ इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप (WhatsApp) अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विरोध का सामना कर रहा था। ऐसे में कंपनी को नुकसान भी हुआ। कई यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि अब फेसबुक के स्वामित्व वाली एप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले लोगों की सर्विस सीमित करने के फैसले को वापस ले लिया है। इस महीने के शुरू में वाट्सएप ने कहा था कि अगर यूजर्स 15 मई तक उसकी नई प्राइवेसी पालिसी स्वीकार नहीं करते हैं, तो उनके फीचर में धीरे-धीरे कटौती की जाएगी। अब इस फैसले को वापस लेते हुए कंपनी ने कहा है कि नई पालिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स की सेवाओं को भी सीमित नहीं किया जाएगा।अमेरिकी वेबसाइट ‘द वर्ज’ के मुताबिक वाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों ने अपडेट स्वीकार नहीं किया है, उनके फीचर में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। उनका वाट्सएप पहले की तरह ही काम करता रहेगा।
बता दें कि वाट्सएप की नई प्राइवेसी पालिसी को लेकर भ्रम पैदा हो गई थी। यह कहा जा रहा था कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा। हालांकि, 2016 में सामने आई एक पॉलिसी के बाद यूजर्स के फोन नंबर समेत कुछ डाटा पहले से ही फेसबुक के साथ शेयर किए जा रहे हैं। वाट्सएप का कहना है कि पॉलिसी को अपडेट करने का डाटा शेयर करने से कुछ लेना देना नहीं है।