Sunday , December 29 2024
Breaking News

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आरंभ समिति ने निकाली स्वच्छता साईकिल यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति पिछले 2 वर्षों से समाज में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। समिति ने अपने कार्यों के बदौलत शहर में एक नई पहचान बनाई है। आरंभ समिति के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सतना को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य के साथ सेमरिया चौराहा से सिटी कोतवाली होते हुए सिविल लाइन तक साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शहर के समाजसेवी योगेेेश ताम्रकार ,समाजसेवी विनोद गेलानी एवं आरंभ समिति के संरक्षक जयदेव ताम्रकार ने यात्रा का प्रारंभ करवाया। अवसर पर योगेश जी ने कहा कि गांधी जी के उद्देश्य पर चलकर हम अपने देश को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं, सभी युवाओं को उनके उद्देश्यों पर चलना चाहिए। समिति के संरक्षक सिद्धार्थ देव सिंह सिद्धू ने कहा पूर्व राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री की साधारण जीवन शैली और कठिन परिश्रम भारतीय राजनीति में हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है। इस अवसर पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधांशू तिवारी ने कहा कि युवाओं की टोली को देखकर एवं इनके जोश को देखकर हमें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए, और उन्होंने युवाओं से आग्रह किया शहर प्रदेश और देश को उन्नत बनाने के लिए सभी की सहभागिता हो । आरंभ समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने कहा कि हमें अपने शहर को स्वच्छ बनाते हुए संकल्प लेना है कि हमारा शहर स्वच्छता के मामले में अगले वर्ष नंबर वन बन सके और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना पूरा कर सके।

साईकिल यात्रा में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे, डिजिटल एक्सपर्ट विवेक सिंह, महिला उपाध्यक्ष सोनाली सिंह परिहार, शिखा पांडे ,अस्मिता चंद ,जागृति द्विवेदी ,शिवाली सिंह हिमांशु शर्मा, नारायण कुशवाहा ,रावेंद्र सिंह परिहार, संजय सिंह, अजय त्रिपाठी ,सुमंत सिंह, विपिन सेन ,शिवेंद्र चतुर्वेदी, मुकेश सोनी, मनीष, पवन कुशवाहा ,अभिषेक सेन, आशुतोष गुप्ता, सौरभ मिश्रा, कुलदीप सिंह ,सोनू पटेल, अभिषेक प्रताप सिंह, आदित्य शर्मा, मनमीत सिंह बघेल ,सत्य प्रकाश मिश्रा ,आदि सदस्य एवं सैकड़ों की तादात में युवा मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *