Gold price: digi desk/BHN/ अगर आपने अक्षय तृतीया को सोना नहीं खरीदा, तो अब आपको पास सानदार मौका है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने के मिल रही है। वायदा कारोबार में सोना पिछले चार दिनों में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है। सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है। पिछले साल अगस्त में, भारत में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन शुक्रवार को कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर जून वायदा गोल्ड का दाम 136 रुपए फिसलकर 48,445 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। यानी पिछले साल की तुलना में सोने की कीमतें करीब 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गई हैं।
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों के भाव गिरे हैं। गुरुवार को इंट्रा डे में सोना 48450 रुपये तक फिसल गया और सोना वायदा 200 रुपये गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार को भी सोने में गिरावट जारी है। सोना आज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि चार दिनों में सोना 550 रुपये से ज्यादा टूट चुका है।
वहीं जुलाई वायदा चांदी का भाव 0.47 फीसदी टूटा है। कल चांदी का जुलाई वायदा इंट्रां डे में 71,000 के नीचे फिसलने के बाद ये 320 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। फिलहाल इसमें 670 रुपये प्रति किलो की गिरावट है और ये 71,000 रुपये के लेवल पर टिका हुआ है। चार दिनों में चांदी 1000 रुपये से ज्यादा टूटी है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो रहा है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8930 रुपये सस्ती है।
India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आज सर्राफा बाजार में सोना 48587 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट चल रहा है जबकि गुरुवार को भाव 48810 रुपये थे। इसी तरह चांदी में भाव भी कम हुए हैं, आज चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 70588 रुपये प्रति किलो है, जबकि गुरुवार को रेट 70650 रुपये थे।
आपको बता दें केंद्र सरकार 15 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। यानी इस तारीख से देश में BIS यानी भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) वाली गोल्ड ज्वेलरी ही बिकेगी। वैसे विष्लेशकों के मुताबिक तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी निवेश के लिहाज से सोना सबसे बेहतक कमोडिटी है। निवेशकों को पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था।