Thursday , November 28 2024
Breaking News

TATA ने Big Basket में खरीदी 64 फीसदी हिस्सेदारी, रिलायंस-एमेजन के साथ होगा मुकाबला

TATA enters in to online grocery market:digi desk/BHN/ टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। अस इसकी अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस के साथ सीधी टक्कर होगी। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की टाटा डिजिटल ने ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म बिग बास्केट में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। मिली जानकारी के मुताबिक टाटा समूह ने करीब 9500 करोड़ रुपये में बिग बास्केट में 64.3 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ कंपनी ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी बिग बास्केट में 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश भी किया है। इसके साथ ही बिग बास्केट कंपनी के अन्य बड़े शेयर होल्डर जैसे चीन के अलीबाबा ग्रुप और एक्टिस एलएलपी अलग हो गये हैं।

टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि 100 फीसदी सहायक कंपनी टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में majority स्टेक का अधिग्रहण कर लिया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मार्च महीने में ही टाटा-बिग बास्केट सौदे को मंजूरी दे दी थी। अब बिग बास्केट के बोर्ड ने भी इसी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब टाटा देश में कारोबार कर रही दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे एमेजॉन, वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीधे मुकाबले में आ गई है।

नमक से लेकर लग्जरी कार और सॉफ्टवेयर तक बेचने वाली कंपनी टाटा ने इस फील्ड में जोरदार ढंग से एंट्री करने का फैसला किया है। ये जल्द ही अपना एक सुपर ऐप लाने की तैयारी में है, जिसमें इसके सभी कंज्यूमर बिजनेस शामिल होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Stock market में तूफानी तेजी, शेयर बाजार में लगातार दो कारोबारी सत्रों से तेजी

मुंबई सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट ने शानदार तेजी का प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *