humanity shaming:digi desk/BHN/नुआपड़ा/ओडिशा के नुआपड़ा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। मंगलवार की रात जिले के सिनापाली स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पिता का शव ले जाने के लिए पुत्र भटकता रहा। जब एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी, तब पुत्र ने बाइक पर पिता का शव बांधकर घर ले गया।
जानकारी अनुसार बोडेन ब्लॉक अंतर्गत करंगमाल गांव निवासी 60 वर्षीय जुगल किशोर माझी को मंगलवार शाम चार बजे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे सिनापाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां जुगल का कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने के पहले ही उसने शाम करीब छह बजे दम तोड़ दिया। बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आई।
परिजनों का आरोप है कि जुगल को आक्सीजन नहीं दिया गया। इस वजह से उनकी जान चली गई। मृतक के परिजन अस्पताल के कर्मचारियों से गुहार लगाते रहे कि मृत का शव ले जाने के लिए कोई व्यवस्था कर दी जाए, किंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी। देर रात पुत्र ने पिता का शव बाइक में बांधकर 20 किलोमीटर दूर अपने गांव लेकर गया।