Saturday , July 6 2024
Breaking News

Aarogya Setu ऐप को मिला नया ब्लू टिक फीचर, वैक्सीनेशन स्टेट्स ऐसे करें चेक

Aarogya Setu Blue Tick:digi desk/BHN/नई दिल्ली/आरोग्य सेतु एप्लीकेशन में अब एक नया फीचर आ गया है। इस फीचर में अब यूजर्स को Blue Tick फीचर भी दिया गया है। यूजर्स अब इस फीचर की मदद से वैक्सीनेशन स्टेट्स की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स ने अगर वैक्सीनेशन कराया है, तो इसका स्टेट्स आरोग्य सेतु ऐप से चेक किया जा सकेगा। अगर आपने वैक्सीन की पहली डोल ली है, तो आरोग्य सेतु ऐप पर आपका स्टेट्स सिंगल ब्लू टिक मार्क के तौर पर दिखेगा, लेकिन यदि आपने दोनों डोज ले लिए हैं तो आरोग्य सेतु ऐप पर डबल ब्लू Blue Tick दिखाई देने लगेगा।

कोविन ऐप से बुक कर सकते हैं वैक्सीन स्लॉट

Aarogya Setu ऐप के ट्वीटर हैंडल से नए Blue Tick फीचर का ऐलान किया गया है। आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर डबल ब्लू टिक के साथ ब्लू शील्ड दिया जाता है। गौरतलब है कि फिलहाल देश में वैक्सीनेशन ड्राइव जारी है और अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए Cowin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।

आरोग्य सेतु पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • – Aarogya Setu ऐप खोलें और वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • – यूजर को अपना फोन नंबर दर्ज करना है, जिस पर OTP आएगा।
  • – इस OTP को दर्ज करना होगा, फिर पर्सनल जानकारी जैसे फोटो पहचान, नाम, लिंग जैसी जानकारी देनी होगी।
  • – रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन सेंटर खोजें
  • – इसके बाद अपना वैक्सीनेशन स्लॉट का चयन करें।

ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

  • – वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Aarogya सेतु ऐप खोलें।
  •  – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साइन-इन करें और कोविन टैब पर Click करें
  • – 13 डिजिट बेनिफिशियरी रेफरेंस ID दर्ज करनी होगी, उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

About rishi pandit

Check Also

Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज प्लान में महंगाई, BSNL दे रहा सबसे सस्ते प्लान्स

जियो, एयरटेल और VI ने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *