Saturday , July 6 2024
Breaking News

Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में 4172 मौतें, नए कोरोना संक्रमित केस फिर 2 लाख पार

Coronavirus Update:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थमने लगे हैं और वायरस के संक्रमण में भी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से ज्यादा है। गौरतलब है कि मंगलवार को देशभर में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे, लेकिन बुधवार को एक बार फिर से मौत की बढ़े आंकड़ों ने चिंता में डाल दिया है।

मंगलवार को नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे, लेकिन बुधवार को इसमें फिर बढ़ोतरी देखी गई। देश में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2,71,56,382 पार कर गए हैं, हालांकि की राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या कम होकर अब 24,90,876 हो गई है।

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण ज्यादा

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, बंगाल जैसे राज्यों में फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार ज्यादा है। केरल में तो पिछले एक दिन के मुकाबले 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। इन राज्यों में लाकडाउन और सख्त पाबंदियों का भी असर नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दैनिक संक्रमण के मामल कम हो रहे हैं।

बीते 7 दिन में कोरोना संक्रमण का उतार-चढ़ाव

  • 25 मई 2021: 208,886 नए केस और 4,172 मौतें
  • 24 मई 2021: 195,815 नए केस और 3,498 मौतें
  • 23 मई 2021: 222,835 नए केस और 4,455 मौतें
  • 22 मई 2021: 243,777 नए केस और 3,788 मौतें
  • 21 मई 2021: 254,395 नए केस और 4,143 मौतें
  • 20 मई 2021: 259,269 नए केस और 4200 मौतें
  • 19 मई 2021: 276,261 नए केस और 3,880 मौतें

म्यूकरमाइकोसिस का खतर भी बढ़ा

इधर काली फफूंद बीमारी का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा में 24 मई तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 454 मामले सामने आ चुके हैं। म्यूकरमाइकोसिस के सबसे ज्यादा केस गुड़गांव जिले में देखने को मिले है। यहां 156 लोग म्यूकरमाइकोसिस से पीड़ित हैं। हिसार में 95, फरीदाबाद में 55, रोहतक और सिरसा में 27-27, पानीपत में 19 और अंबाला में 14 मामले सामने आए हैं।

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *