सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चक्रवाती तूफान के फलस्वरूप गुरूवार की शाम से 2-3 दिन तेज बारिश के अनुमान के दृष्टिगत कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सभी खरीदी केन्द्रों को सतर्क करते हुये इन केन्द्रों में राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। कलेक्टर ने संभावित बारिश से खरीदे गये गेहूं के बचाव के दृष्टिगत निर्देशित किया है कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा परिवहन गति बढ़ाते हुये खरीदी केन्द्रों का स्टॉक गेहूं भंडारण कर लिया जाये। इसके अलावा रेल्वे रैक के मूवमेंट बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा भंडारण केन्द्र खोले जाये। खरीदी केन्द्रों में परिवहन के लिये शेष बचे गेहूं को ऊंचे स्थानों पर स्टैकिंग कराकर सुरक्षित किया जाये। यदि स्टॉक निचले स्थान पर है तो उसे ऊंचे स्थान पर सुरक्षित करायें। कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि खरीदी की तारीख 28 मई के बाद भी बढ़ाये जाने की संभावना है। सभी किसानों का खरीदी केन्द्रों में लाया गया गेहूं खरीदा जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग समीक्षा बैठक 28 मई को
रीवा और शहडोल संभाग की रबी 2020-21 की समीक्षा और खरीफ 2021 की तैयारी के लिये अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेसिंग समीक्षा बैठक 28 मई 2021 को आयोजित की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बैठक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगी। संबंधित विभाग के अधिकारी अपने जिले या संभाग के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे से 11ः15 बजे तक कृषि एवं संबद्ध संस्थायें, प्रातः 11ः15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सहकारिता, दोपहर 12 बजे से 12ः45 बजे तक उद्यानिकी, दोपहर 12ः45 बजे से 1ः30 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी तथा अपरान्ह 1ः30 बजे से 2 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी।