अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अनूपपुर जिले का ग्राम वेंकटनगर है यहां से छत्तीसगढ़ के पेंड्रा गौरेला जिला की सीमा शुरू होती है छत्तीसगढ़ प्रशासन ने मध्य प्रदेश से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही प्रवेश दे रही है लेकिन सीमा क्षेत्र में आने जाने के लिए जांच रिपोर्ट के नाम परलोगों से रुपयों की अवैध वसूली भी जमकर रो रही है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वाले व्यक्तियों की फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट बनाकर सरकारी डॉक्टर द्वारा बांटी जा रही थी मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कराई जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में पदस्थ चिकित्सक डॉ राजीव मोगरे पर आरोप सही पाए। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एस सी राय द्वारा डॉक्टर मोगरे को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघौरा में अटैच किया है और कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

अनूपपुर में रुपए लेकर फर्जी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर हटाये गए
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य ने सीमा वर्ती राज्य से आने वाले लोगों की 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया था। इसका नाजायज लाभ वेंकट नगर बैरियर में बैठे कुछ पुलिसकर्मी और उनसे जुड़े स्थानीय दलाल नुमा व्यक्ति सक्रिय थे। छत्तीसगढ़ जाने वाले लोग जब चेक पोस्ट पहुंचते तो दलाल उनसे 200 से 2000 तक की मांग करते ताकि उन्हें छत्तीसगढ़ जाने का मौका दिया जा सके इसके लिए असामाजिक तत्व जिले के वेंकट नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर से सांठगांठ कर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बनाकर दे रहे थे यह खेल पिछले 1 माह से चल रहा था। इस मामले का एक स्टिंग ऑपरेशन बना जिसे संज्ञान में अनूपपुर जिला प्रशासन ने लिया।बुधवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह भी वेंकटनगर जाकर मामले की जांच पड़ताल की।जांच रिपोर्ट की जानकारी कलेक्टर को मिले और उनके निर्देश पर सीएचएमओ अनूपपुर ने वेंकटनगर अस्पताल से डॉक्टर राजीव मोगरे को हटाकर सिंधौरा में पदस्थ किया तथा सिंधौरा में पदस्थ डॉ विनोद कुमार को आगामी आदेश तक वेंकटनगर में अपनी सेवाएं देने के निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने भी कहा कि बैरियल में जो भी दलाल सक्रिय हैं और इस मामले में यदि पुलिसकर्मी की भूमिका है तो कार्रवाई की जाएगी।