Friday , November 29 2024
Breaking News

शहडोल में बुधवार को हुई 26 मिलीमीटर बारिश, सब्जियां हुईं खराब, खेतों में भरा पानी

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/बुधवार की भोर में सुबह 5 बजे हुई बारिश ने सब्जी की फसल को चौपट कर दिया है। जिले में 19 मई को 26 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। खेतों में जगह जगह पानी भर गया है सबसे ज्यादा सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। कृषि वैज्ञानिक भानुप्रताप सिंह का कहना है कि इस बारिश से सब्जी में कीट व्याधि का खतरा होने की पूरी आशंका है। वहीं भमरहा गांव के किसान रघुवर कुशवाहा ने बताया है कि उनके सब्जी के खेत में पानी भर गया है जिससे पूरी फसल बरबाद हो गई है। इसी तरह चुनिया गांव के रामचरण कुशवाहा और सिंदुरी गांव के शंकर पटेल ने भी सब्जी की फसल को नुकसान होना बताया है।

बारिश के चलते बिजली कर रही परेशानः बारिश के कारण शहडोल शहर में जहां बिजली की अघोषित कटौती वक्त वेवक्त होने लगी है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या के चलते लोग हलाकान हो रहे हैं उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। शहडोल के नजदीकी गांव निपनिया में रहने वाले के एम चतुर्वेदी ने बताया कि उनके गांव में मंगलवार की रात से बिजली नहीं है। जेई को फ ोन लगाओ तो बात नहीं करते हैं। किसान से ज्यादा इस समय कोरोना से संक्रमित मरीज परेशान हैं। लाइट की कटौती से जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लगा हुआ है उनको दिक्कतें होती हैं।

रसमोहनी के लोग कटौती से त्रस्तः रसमोहनी सहित आसपास के गांव में बिजली कटौती के कारण लोग त्रस्त हैं। जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में हैं लेकिन बिजली न होने के कारण गर्मी से व्याकुल होकर इनको बाहर निकलना पड़ता है। गांवों में 15-20 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। गोहपारू सबस्टेशन से जुड़े गांवों में बिजली की हालत ठीक नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रसमोहनी निवासी हरि प्रकाश मिश्रा, मनीष तिवारी, अंकित मिश्रा , गणेश शर्मा ने बताया कि रात करीब 2 बजे बिजली काट दी जाती है और सुबह 10 बजे आती है वहीं दो दिन से लाइट आ रही नहीं रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *