शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/बुधवार की भोर में सुबह 5 बजे हुई बारिश ने सब्जी की फसल को चौपट कर दिया है। जिले में 19 मई को 26 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। खेतों में जगह जगह पानी भर गया है सबसे ज्यादा सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है। कृषि वैज्ञानिक भानुप्रताप सिंह का कहना है कि इस बारिश से सब्जी में कीट व्याधि का खतरा होने की पूरी आशंका है। वहीं भमरहा गांव के किसान रघुवर कुशवाहा ने बताया है कि उनके सब्जी के खेत में पानी भर गया है जिससे पूरी फसल बरबाद हो गई है। इसी तरह चुनिया गांव के रामचरण कुशवाहा और सिंदुरी गांव के शंकर पटेल ने भी सब्जी की फसल को नुकसान होना बताया है।
बारिश के चलते बिजली कर रही परेशानः बारिश के कारण शहडोल शहर में जहां बिजली की अघोषित कटौती वक्त वेवक्त होने लगी है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या के चलते लोग हलाकान हो रहे हैं उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। शहडोल के नजदीकी गांव निपनिया में रहने वाले के एम चतुर्वेदी ने बताया कि उनके गांव में मंगलवार की रात से बिजली नहीं है। जेई को फ ोन लगाओ तो बात नहीं करते हैं। किसान से ज्यादा इस समय कोरोना से संक्रमित मरीज परेशान हैं। लाइट की कटौती से जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लगा हुआ है उनको दिक्कतें होती हैं।