अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पत्नी के इलाज हेतु बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर जा रहे एक सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी को रास्ते में रोककर तीन युवकों ने बैंक से निकाले रुपये लूट लिए। यह वारदात आरोपित युवकों ने गांजा रखे होने का आरोप लगाकर अंजाम दिया। घटना जिले के जैतहर थाना क्षेत्र की है शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। मामला सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे का है। पीड़ित का नाम मूल सिंह 60 वर्ष है, जो जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुरगोड़ा ससुराल जा रहा था जहां पत्नी बीमार थी।
पत्नी के इलाज के लिए निकाली थी रकम
मूल सिंह ने बताया कि कालरी में होने की वजह से खाता जमुना कॉलरी के एक बैंक में है, जहां वह पत्नी के इलाज हेतु सोमवार को रुपये निकालने जमुना कॉलरी गया हुआ था। मूल सिंह ने बताया वह अकेला था जब चोलना और कुकुर गोड़ा गांव के बीच पहुंचा तभी सुनसान रास्ते में पीछे से दो मोटरसाइकिल में आए तीन युवकों ने उसे रोका और पास आकर कहां की गांजा रखे हो। यह कहकर तलाशी लेने लगे तब उसने बताया कि ऐसी कोई वस्तु मेरे पास नहीं है बैंक रुपये निकालने गया था तब उनके द्वारा डिक्की में रखे रुपये निकलवा कर देखे और रुपये गिना गया फिर दो युवकों ने पकड़ लिया और रुपये जबरन छीन लिए और धमकाते हुए जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते भाग निकले। लूट का शिकार पीड़ित बुजुर्ग मोपेड वाहन में था जिससे वह आरोपितों का पीछा नहीं कर पाया। जब वहां से कुछ लोग गुजरे तब उसने अपनी आपबीती बताई इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया है कि आरोपित मास्क लगाए हुए थे। पुलिस सूचना पर मामले की तहकीकात कर रही है। अनुमान लगाया गया कि आरोपित युवक बैंक से ही पीछा कर रहे थे जो मौका पाकर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।