Saturday , September 21 2024
Breaking News

सब्जियों व फलों पर न करें सेनेटाइजर का प्रयोग, हो सकता है खतरनाक

सब्जियों की दुकान पर रखी जाने वाली सावधानियों के लिए एडवाईजरी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को सब्जियों की दुकान पर कुछ सावधानियां रखनी होगी। सभी नियमों का पालन करने से कोरोना से बचाव आसान होगा। सब्जी और फल खरीदने जाते समय घर से कपड़े का थैला साथ ले कर जायें। सब्जी के ऊपर सैनेटाईजर का प्रयोग कभी न करें, यह हानिकारक हो सकता है। खाद्य सामग्री जैसे केला, प्याज आदि जिन्हे पानी मे डालकर नही रखा जा सकता उन्हे तुरंत खाने या पकाने से बचें, ऐसी सामग्री को 4-6 घंटे के लिए अलग रख दें ताकि इसके सम्पर्क मे कोई न आए। सुरक्षित अवधि के बाद ही खाना या बनाना उचित है। दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खडे रहें एवं अपनी बारी आने का इंतजार करें दुकान में अनावश्यक रूप से सब्जियाँ एवं अन्य वस्तुओं को न छुएं सब्जी खरीदकर सीधे थैले में रखें। बाजार से सामग्री लाने के बाद थैले सहित किसी अलग स्थान पर 4-6 घंटे के लिए छोड़ दें।
घर आने के बाद पानी और साबुन से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोयें। सब्जी निकालकर कपड़े के थैले को साबुन से धोकर धूप में सुखा दें। बाजार में आपके द्वारा उपयोग की स्लीपर व जूते को तुरंत साबुन एवं पानी से धोयें या घर के बाहर ही उतारें। इस पूरी प्रक्रिया को करते समय मॉस्क पहनकर रखें। सब्जी एवं फलों को कुछ समय गरम पानी में डालकर छोड़ दें। गरम पानी में एक बूंद पोटेशियम-पर-मैगनेट, बैकिंग सोडा या नमक मिला लें, फिर अच्छी तरह से धो लें। कोरोना संकट के समय ठीक हुए कोरोना के मरीज, सेवा देने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ भेदभाव न करें उनका सम्मान करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *