Second Hand Bike:digi desk/BHN/ भारत में BS-6 इंजन आने के बाद बाइक और कार की गुणवत्ता जरूर बेहतर हुई है, पर इससे नई गाड़ियों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। BS-4 में जो गाड़ियां आसानी से 70 हजार रुपए में मिल जाती थी। आज उनकी कीमत 1 लाख के करीब पहुंच रही है। ऐसे में सेकेंड हैंड खरीदना भी खराब निर्णय नहीं होगा। बशर्ते आपको पुरानी बाइक कैसे खरीदनी है यह पता होना चाहिए। सेकेंड हैंड बाइक लेते समय इंटरनेट पर सही ऑप्शन चुनने से लेकर सही कीमत का अंदाजा लगाना और सभी डीटेल्स चेक करने में काफी समय लगता है। कई बार गाड़ियों के बड़े से बड़े जानकार भी पुरानी गाड़ी खरीदने में ठग जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि पुरानी गाड़ी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
1. नई गाड़ी खरीद रहे हों या पुरानी गाड़ी। आपको हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी खरीदनी चाहिए न की ऑफर के लालच में या किसी और की बातों में आकर। इसलिए सबसे पहले यह तय करें कि आपको कैसी बाइक चाहिए। इसके बाद अपना बजट भी तय कर लें और इंटरनेट या बाजार में मौजूद बाइक्स के ऑप्शन को देखना शुरू करें। दोनों की कीमतों में फर्क समझें और पुरानी गाड़ियों की कीमतों का अनुमान लगाएं।
3. जब आपको कोई बाइक पसंद आ जाती है, तब डॉक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी लें। बाइक कितने समय से उनके पास है, कितनी चल गई है और क्यों बेच रहे हैं, ये सवाल जरूर करें और जवाब भी ध्यान से सुनें। बाइक को पूरी तरह चेक करें।
4. बाइक खरीदने से पहले उसे कम से कम 5-10 किलोमीटर चलाएं। कोशिश करें की सीधी रोड पर बाइक चलाने की बजाय ट्रैफिक में गाड़ी चलाएं। इससे आपको बाइक की परफॉर्मेंस, इंजन और ब्रेकिंग और माइलेज का सटीक अंदाजा हो जाएगा। बाइक की हेडलाइट, इंडिकेटर्स, हॉर्न, टायर कंडिशन, ब्रेक्स जैसे पार्ट्स को भी जरूर चेक करें।
5. अपने साथ एक भरोसेमंद मैकेनिक ले जाकर उससे गाड़ी चेक कराएं। संभव हो तो यह पता करने की कोशिश करें कि गाड़ी का इंजन खुला है या नहीं। इसके अलावा यह वेरिफाई जरूर कर लें कि बाइक के पेपर्स में मौजूद व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर और इंजन नंबर मैच कर रहे हैं।