छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में बुधवार को 48 कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। बुधवार को विभिन्ना कोविड केयर सेंटरों व होमआइसोलेशन से 121 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
सीएमएचओ द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले में 48 कोरोना संक्रमित पाए गए, इनमें 10 छतरपुर शहर में शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. पथौरिया ने बताया कि 164 सैंपल आरटीपीसीआर से जांच के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजे गए थे इनमें 40 सैंपल पाजिटिव पाए गए। जिले में 156 सैंपल एंटीजन किट से जांचे गए इनमें 08 की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 03 मौतें भी हुई हैं। अब तक कुल मौतें 119 हो चुकी हैं। जिले में अब तक कुल 9 हजार 373 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमे से 8 हजार 716 लोग स्वस्थ हुए हैं। 538 लोग अभी भी इलाजरत हैं।
121मरीज स्वस्थ हुए
जिले में बुधवार को 121 कोरोना संक्रमितों ने स्वस्थ होकर जीत हासिल की। इनमें 113 होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं। इनके अलावा जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 04, कोविड केयर सेंटर से 03, महोबा रोड स्थित कोविड केंद्र से 01 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ है। जिला अस्पताल जो स्वस्थ हुए हैं इनमें 62 वर्षीय उत्तम सिंह, 60 वर्षीय रमेश सेन, 40 वर्षीय प्रकाश बेलदार और 38 वर्षीय मनोज चौरसिया शामिल हैं। महोबा रोड स्थित कोविड केंद्र से 23 वर्षीय शिवम तिवारी और लवकुशनगर से रामस्वरूप, संगीता व कमलापत स्वस्थ होकर अस्पताल की एम्बुलेंस से शुभकामनाओं के साथ घर भेजे गये।