Friday , April 26 2024
Breaking News

सिंगरौली में 15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए कर्फ्यू का कड़ाई से कराएं पालनः प्रभारी मंत्री

सिंगरौली,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान श्री पटेल ने कहा कि सिंगरौली जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए कोरोना की चैन तोड़ने के लिए कर्फ्यू का कठोरता से पालन कराया जाए तथा 15 मई तक शादी-व्याह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से रोका जाए। सबसे अधिक संक्रमण सामाजिक समारोहों के दौरान एक-दूसरे में फैलता है। जिला चिकित्सालय में शीघ्‌र आरटीपीसीआर मशीन क्रय करने का निर्देश देते हुए कहा कि मशीन मगाने के लिए सांसद एवं जिले के विधायकगणों के द्वारा अनुदान राशि दी गई है।

वहीं जन प्रतिनिधियों के मांग के अनुसार कोविड वेड के साथ-साथ ऑक्सिजन वेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। सिंगरौली जिले के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता अधिक कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की गई थी ।जिले में रेमडेसिविर पहले से अधिक आ रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं खपत की जानकारी प्रतिदिवस प्रकाशित कराए। जिस किसी भी कोविड मरीज को इस इंजेक्शन की आवश्यकता डॉक्टर के परामर्श के तहत् दिए जाने की आवश्यकता हो वगैर किसी सिफारिश के कोविड सेन्टरों में देखभाल कर रहे डॉक्टर इंजेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें। वहीं अन्य प्रदेशों या दूसरे जिले से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस का होम कोरोन्टाईन कराया जाए। सोशल मीडिया में कोई भी भड़काऊॅ या डरावने जैसी कोविड से सम्बन्धित समाचार प्रकाशित न किया जाए। कंपनियों में एनसीएल ,एनटीपीसी में कार्यरत सभी अधिकारी,कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किल कोरोना अभयिान के दौरान शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों तथा ग्राम पंचायतों के गावों में सर्वेक्षण कराया जाय। सर्दी, खासी एवं बुखार के लक्षण वाले रोगियों को दवा किट का वितरण कराई जाए।

जिले में दवा की कमी नहीं होनी पाएगी । सिंगरौली जिले में ऑक्सिजन सिलेण्डर की उपलब्धता पर्याप्त है तथा आवश्यकतानुसार डाक्टर्स, नर्स, वार्ड ब्वाय की तत्काल भर्ती किया जाए। जिले के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संकट से निपटने में प्रशासन को योगदान दिया हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 वर्ष की तानाशाही से त्रस्त जनता, अब करेगी हिसाब बराबर- सिद्धार्थ

खोखले विकास का दवा करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने का आया वक्तचुनाव प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *