Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Corona: महामारी में मदद के लिए आगे आये सचिन तेंदुलकर, NGO को दिए 1 करोड़ 

Sachin tendulkar donates rs. one crore:digi desk/BHN/ कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों से सभी का दिल दहल उठा है। देश और दुनिया भर के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। तेंदुलकर ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए “मिशन ऑक्सीजन” (Mission Oxygen) नाम के एक NGO को 1 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सचिन ने अपने ट्वीट में बताया है कि वो “मिशन ऑक्सीजन” नामक संस्था में अपनी ओर से मदद कर रहे हैं।

इसके अलावा सचिन ने नागरिकों से कोविड -19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में “एक साथ” खड़े होने का आग्रह किया है। आपको याद होगा कि सचिन तेंदुलकर खुद भी कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस के शिकार हुए थे। उधर, “मिशन ऑक्सीजन” ने भी ट्वीट कर सचिन के डोनेशन की पुष्टि की है। “मिशन ऑक्सीजन” ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सचिन ने कोरोना की लड़ाई 1 करोड़ रूपये का दान दिया है। आपको बता दें कि ये संस्था देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए फंड इकट्ठा कर रहा है और अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लतों को दूर करने में मदद कर रहा है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *